Wednesday, May 15, 2024
Hometrendingमॉडर्न डिजिटल प्रेस का श्रीधर महाराज ने किया उद्घाटन

मॉडर्न डिजिटल प्रेस का श्रीधर महाराज ने किया उद्घाटन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com देवीकुंड सागर स्थित राम लक्ष्मण भजनाश्रम के अधिष्ठाता श्रीधर महाराज ने रविवार को जोशीवाड़ा में मॉडर्न डिजिटल प्रेस का उद्घाटन किया। प्रतिष्ठान के अंकित बिस्सा ने उन्हें अत्याधुनिक तकनीक की डिजिटल प्रिंटिंग मशीन की कार्यप्रणाली की जानकारी दी। इसके बाद श्रीधर महाराज ने मशीन ऑन करते हुए पहला प्रिंट दिया।

इससे पहले सरला देवी बिस्सा, लक्ष्मीनारायण बिस्सा, जुगल किशोर बिस्सा, के. के. बोहरा, महेश व्यास, विजय आचार्य, पूर्व सभापति चतुर्भुज व्यास, साहित्यकार राजेन्द्र जोशी, दिनेश चंद्र सक्सेना, हरि शंकर आचार्य, शरद केवलिया, दिनेश चूरा, संजय पुरोहित, अशोक अग्रवाल, विजय मूंधड़ा, चोरुलाल सुथार, अशोक कुवेरा आदि ने श्रीधर महाराज का अभिनंदन किया।

शरद बिस्सा ने बताया कि मॉडर्न स्टूडियो फोटोग्राफी के क्षेत्र में पिछले 65 वर्षों से आमजन के विश्वास का केन्द्र रहा है। इसकी स्थापना वर्ष 1957 में प्रेस फोटोग्राफी के पितामह स्व. मदन गोपाल बिस्सा ने की थी। बदलती तकनीक के साथ बदलाव करते हुए मॉडर्न डिजिटल प्रेस की स्थापना की गई है। यह शहरी क्षेत्र में ऐसी पहली मशीन है, जिससे 13 गुणा 19 तथा 13 गुणा 40 ईंच की प्रिंटिंग सुविधा हाथोंहाथ उपलब्ध रहेगी। साथ ही पोस्टर, स्टीकर, विजिटिंग कार्ड, प्रमाण पत्र, गमिंग सीट तथा फोटो प्रिंट अत्याधुनिक तकनीक से प्रिंट किए जाएंगे। श्याम बिस्सा और बृज गोपाल बिस्सा ने आभार जताया।

बीकानेर यूआईटी का नवाचार, अब निर्माण कार्यों में नहीं चलेगी लेटलतीफी, देखें कार्यों की सूची

…. इसलिए बीकानेर आ रहे है जोधपुर के पूर्व नरेश गजसिंह

बीकानेर उप-महापौर के लिए ऐसी होगी चुनावी प्रक्रिया…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular