







बीकानेर abhayindia.com बीकानेर में कोरोना का कहर जारी है। अभी-अभी आई रिपोर्ट में 16 और नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए है। इससे पहले सुबह की रिपोर्ट 33 रोगी सामने आए थे। बीकानेर में अब कोरोना पॉजिटिव रोगियों का आंकड़ा 1162 पहुंच गया है।
सीएमएचओ डॉ.बीएल मीणा इसकी पुष्टि की है। बता दें इससे पहले रिपोर्ट 33 रोगी सूरसागर क्षेत्र से, पटेल नगर, डूडी सिपाहियों का मोहल्ला, जेएनवी कॉलोनी, वैष्णो विहार, पूगल फांटा, पवनपुरी, सर्वोदय बस्ती, सादुलगंज, बड़ा बाजार, शिवबाड़ी, रामपुरा बस्ती, चौखूंटी फाटक, उदयरामसर व श्रीडूंगरगढ़ से हुए थे।



