Saturday, December 28, 2024
Homeराजस्थानपीएम मोदी की ओर से पेश की गई ख्वाजा के दर पर...

पीएम मोदी की ओर से पेश की गई ख्वाजा के दर पर चादर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

अजमेर (अभय इंडिया न्यूज)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से अजमेर स्थित विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चादर पेश की गई है। ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर 806वां उर्स औपचारिक रूप से सोमवार से शुरू हुआ है। पीएम मोदी की चादर लेकर केन्द्रीय अल्पसंख्यक मामलात मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी अजमेर पहुंचे। नकवी ने दरगाह पर प्रधानमंत्री मोदी की ओर से चादर पेश कर देश में अमन-चैन की दुआ मांगी। इस दौरान प्रधानमंत्री का वीडियो संदेश भी प्रसारित किया गया। यह पहला मौका था जब प्रधानमंत्री के वीडिय़ो संदेश को लाइव दिखाया गया। इससे पहले संदेश पढ़कर ही सुनाया जाता था, हालांकि वीडियो संदेश लिखित संदेश से अलग था।

पिछले दिनों दिल्ली आए जार्डन किंग अब्दुल्ला द्वितीय बिन अल हुसैन की मौजूदगी में विज्ञान भवन में आयोजित इस्लामीक कांफ्रेंस के दौरान पीएम मोदी के भाषण के अंश को यहां प्रसारित किया गया, जिसमें मोदी ने कहा कि भारत ने दुनिया को अमन चैन की राह दिखाई है। प्रधानमंत्री का संदेश लाइव दिखाने के लिए दरगाह परिसर सहित अजमेर शहर के मुख्य बाजारों में एलसीडी लगाई गई। चादर पेश करने के बाद अंजुमन कमेटी की ओर से नकवी की दस्तारबंदी की गई और तर्बरूक भेंट किया गया। नकवी ने प्रधानमंत्री का संदेश बुलंद दरवाजे पर पढ़कर सुनाया गया।

पीएम मोदी ने अपने संदेश में गरीब नवाज को महान अध्यात्मिक परंपराओं का प्रतीक बताते हुए कहा कि गरीब नवाज की ओर से की गई मानवता की सेवा भविष्य की पीढिय़ों के लिए हमेशा प्रेरणा रहेगी। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की ओर से भी सोमवार को गरीब नवाज के दर पर चादर पेश की गई। वाजपेयी के निजी सचिव शिव कुमार पारीक के पुत्र महेश पारीक ने चादर पेश कर वाजपेयी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। इधर, उर्स के पहले दिन काफी बड़ी संख्या में देश के विभिन्न क्षेत्रों से जायरीन दरगाह में जियारत करने के लिए पहुंचे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular