बीकानेर abhayindia.com बीकानेर स्थापना दिवस पर बंसी जनसेवा संस्था 111 किलो लापसी व दाल का वितरण करेगी। संस्था की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बंसी जन सेवा संस्था की ओर से बीकानेर में लॉकडाउन के चलते जरुरतमंदों को खाने की व्यवस्था करवाई जा रही है।
संस्था अध्यक्ष देवकिशन माली व महासचिव घनश्याम भाटी ने बताया कि संत नागौरी बाबा के सानिध्य में बीकानेर स्थापना दिवस के अवसर पर 111 किलो लापसी व दाल बनाकर जरूरतमंद लोगों को वितरित की जाएगी।
ज्ञात रहे लॉकडाउन के चलते लगातार 500 व्यक्तियों का खाना तैयार कर रोज जरूरतमंद लोगों को बांटने का कार्य भी लगातार जारी है। आगामी दिनों में बाबा के सानिध्य में पक्षियों के चुग्गा-पानी के लिए मिट्टी के पात्र (पलासिया) का वितरण भी किया जाएगा।