








Bikaner. Abhayindia.com बीकानेर नोखा रोड़ स्थित रौनक रॉयल एनफील्ड के शो रूम में इस बार रॉयल एनफील्ड के सभी मॉडल शत प्रतिशत फाइनेंस में मिलेंगे। इसके साथ ही पुराने वाहन के एक्सचेंज की भी सुविधा दी जा रही है।
शो रूम प्रबंधक पंकज पारीक ने बताया कि ग्राहकों की सुविधार्थ अब आप रानी बाजार सात्विक होटल के पास और जस्सूसर गेट पीएनबी बैंक के पास भी गाड़िया देख सकते हैं और बुकिंग और डिलवरी ले सकते हैंं। इसके साथ ही 9549527866 होम टेस्ट राइड भी बुक करवा सकते हैं।
पारीक ने बताया कि सभी बैंकों के माध्यम से आप फाइनेंस करवा सकते हैंं। आईडीएफसी चोला मंडल एयू बैंक आदि के प्रतिनिधि आपको परिसर में उपलब्ध मिलेंगे। बुलेट 350 के नए मॉडल को लेकर ग्राहकों में खासा उत्साह नजर आ रहा है। उम्मीद है एक ही छत के नीचे फाइनेंस और एक्सचेंज मिलने से ग्राहकों को काफी सुविधा रहेगी।





