Friday, May 17, 2024
Hometrendingबीकानेर में 25 को सभी कार्यालयों में होगा अटल कविता पाठ एवं...

बीकानेर में 25 को सभी कार्यालयों में होगा अटल कविता पाठ एवं संगोष्ठी का आयोजन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com पूर्व प्रधानमन्त्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा। सुशासन दिवस का उद्देश्य उत्तरदायी, पारदर्शी एवं जवाबदेही प्रशासन के लिए सुशासन विचारों से अवगत करवाना हैं।

जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि सुशासन दिवस पर जिला मुख्यालय सहित नगर निकायों, पंचायत समितियों एवं ग्राम पंचायतों के स्तर पर कार्यकम आयोजित किए जाएंगे।

इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया जाएगा और जनप्रतिनिधियों एवं कार्मिकों को सुशासन की शपथ दिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी कार्यालयों में अटल विचार संगोष्ठी एवं अटल कविता का पठन भी होगा। 25 से 31 दिसम्बर तक आयोजित होने वाले स्वच्छता सप्ताह के दौरान अधिकारियों द्वारा लंबित जन अभियोग परिवादों को प्राथमिकता के साथ निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिवस 2014 से सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular