Friday, May 17, 2024
Hometrendingबीकानेर मूल के आईआरएस प्रेम भार्गव ने की सीए विद्यार्थियों से चर्चा

बीकानेर मूल के आईआरएस प्रेम भार्गव ने की सीए विद्यार्थियों से चर्चा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com  इंस्‍टीट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया की बीकानेर ब्रांच में आज एडवांस आईटी व ओरियंटेशन कोर्स के विशेष सत्र में 110 से अधिक विद्यार्थियों के संयुक्त सत्र में बीकानेर मूल के आईआरएस प्रेम भार्गव ने मुख्य अतिथि के रूप में सीए विद्यार्थियों से चर्चा करते हुए अपने जीवन अनुभव के बारे में बताया कि किस प्रकार उन्होंने सिविल सर्विसेज की तैयारी करते हुए 5 से अधिक सेवाओं में चयनित हुए लेकिन उन्होंने ज्वाइन नहीं किया और आज आईआरएस बने हैं और उनका अगला लक्ष्य आईएएस बनना है। सीए रोहित जैन ने विशेष अतिथि के तौर पर विद्यार्थियों को संबोधित किया।

ब्रांच अध्यक्ष सीए राहुल पच्चीसीया ने इस अवसर पर विद्यार्थियों से कहा कि वे विशेष सत्र में आने वाले अतिथियों के जीवन व उनके द्वारा दिए जाने वाले उद्बोधन से प्रेरणा लें वे किस प्रकार कठिन परिस्थितियों का सामना कर आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं।

ब्रांच उपाध्यक्ष सीए जसवंत सिंह बैद व कोषाध्यक्ष सीए अभय शर्मा ने विद्यार्थियों से कहा कि विशेष सत्र रखने का यही उद्देश्य है कि विद्यार्थी बीकानेर की नामचिन हस्तियों से परिचित हो, उनके अनुभवों को जाने व उनसे सीख लें। ब्रांच अध्यक्ष सीए राहुल पच्चीसिया, ब्रांच उपाध्यक्ष सीए जसवंत सिंह बैद, कोषाध्यक्ष सीए अभय शर्मा ने अतिथियों को साफा शॉल पहनाकर स्वागत किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular