








जयपुर Abhayindia.com मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि आईफा अवार्ड्स समारोह के सिल्वर जुबली आयोजन के साथ ही जयपुर न्यूयॉर्क, लंदन, दुबई, और अबुधाबी जैसे उन चुनिंदा शहरों में शामिल हो गया है, जहां आईफा का आयोजन हुआ है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन हमारे राज्य की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर को दुनिया भर में एक नई पहचान देगा।
शर्मा रविवार को जयपुर में आयोजित आईफा अवार्ड्स समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान भारत के टूरिज्म मैप का एक प्रमुख केंद्र है। यहां इतिहास भी है और धरोहर भी है। ट्रैवल्स और टूरिज्म सेक्टर को जो चाहिए, वह सब राजस्थान में उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की धरती भारतीय और वैश्विक सिनेमा के लिए शूटिंग का हमेशा से पसंदीदा स्थान रही है। यहां की विविधता इस प्रदेश को फिल्म शूटिंग के लिए और भी आकर्षक बनाती है। मैं फिल्म जगत से जुडी सभी हस्तियों को राजस्थान में अधिक से अधिक शूटिंग करने के लिए आमंत्रित करता हूं।
उन्होंने कहा कि दुनियाभर में राजस्थान ऐतिहासिक किलों, महलों के लिए प्रसिद्ध है। इनके हर पत्थर में शूरवीरों की गाथायें हैं। यहां चितौडगढ़ का दुर्ग, कुम्भलगढ़ दुर्ग, महाराणा प्रताप के उदयपुर का किला, आमेर किला, सवाईमाधोपुर का रणथम्भौर दुर्ग, भरतपुर का लोहागढ़ किला, बीकानेर का जूनागढ़ किला, जोधपुर का मेहरानगढ़ दुर्ग, जैसलमेर का सोनार किला दुनियाभर के पर्यटकों को आकर्षित करते हैं।
धार्मिक पर्यटन के लिए राजस्थान आते है देश-दुनिया से पर्यटक
शर्मा ने कहा कि देश दुनिया के करोडों लोग राजस्थान में धार्मिक पर्यटन के लिए भी आते हैं। यहां के विभिन्न मन्दिर, देश-दुनिया के करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केन्द्र है। उन्होंने कहा कि राजस्थान को प्रकृति का भी बहुत बडा वरदान मिला हुआ है, जैसलमेर धोरों की धरती है, तो उदयपुर झीलों की नगरी है और माउण्ट आबू पहाडों की रानी है। हमारा जयपुर पिंकसिटी है, तो जोधपुर ब्लू सिटी है। उन्होंने कहा कि शेखावाटी की ऐतिहासिक हवेलियां सुनहरे इतिहास की साक्षी हैं और हमारे यहां के तीज-त्यौंहार हमारी लोक संस्कृति की पहचान है।
राजस्थान को 350 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ रही है, उनसे प्रेरणा लेते हुए हम भी राजस्थान को पांच वर्षों में 350 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य को लेकर काम कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमारी सरकार ने पहले ही साल में राइजिंग राजस्थान का आयोजन किया। हमारे प्रधानमंत्री ने इस आयोजन में पधारकर हमें आत्मबल दिया और ये ब्रांड मोदी का ही चमत्कार है कि हम 35 लाख करोड़ के एमओयू करने में सफल हुए। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी अर्थव्यवस्था मजबूत हो, इसके लिए निवेश को आकर्षित करने के साथ ही हम प्राकृतिक संसाधनों के माध्यम से भी प्रदेश को आर्थिक मजबूती देने का काम कर रहे हैं। खनन क्षेत्र में नवाचार कर रहे हैं और नियमों को आसान बना रहे हैं।
शर्मा ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के अभियान एक पेड़ मां के नाम से प्रेरित होकर जयपुर में आईफा गार्डन के रूप में पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन की एक नई पहल की गई है। यहां आईफा अवॉर्ड जीतने वाले कलाकारों और उनकी मां के नाम पर पौधे लगाए जा रहे हैं। इस गार्डन में लगाए जाने वाले 15 हजार पौधे इस समारोह को चिरस्थायी एवं यादगार बनाएंगे। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न राजस्थानी लोकनृत्यों की प्रस्तुति भी दी गई। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी व डॉ. प्रेमचन्द बैरवा सहित फिल्म एवं टीवी जगत की जानी-मानी हस्तियां मौजूद रहीं।





