बीकानेर abhayindia.com लूणकनसर विधायक सुमित गोदारा ने अपने क्षेत्र की राजकीय महाविद्यालय के विकास का मुद्दा विधानसभा सत्र में उठाया। उन्होंने सरकार के समक्ष मांग रखी की इस महाविद्यालय में 100 नई सीटें स्वीकृत की जाए।
प्रश्नकाल में विधायक सुमित गोदारा ने सरकार से पूछा कि क्या सरकार राजकीय महाविद्यालय में स्नातकोत्तर कक्षाएं शुरू करने का विचार रखती है , कॉलेज में अतिरिक्त कक्षा-कक्षों की आवश्यकता है तो कक्षा – कक्षों का निर्माण सरकार को करना चाहिए। ताकि विद्यार्थियों को फायदा मिल सके।
विधानसभा में सरकार की तरफ से उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने जवाब में कहा की इस वर्ष राजकीय महाविद्यालय लूणकरणसर में स्नातकोत्तर कक्षाएं शुरू करने का विचार नहीं है अगले शैक्षणिक सत्र में सरकार विचार करेगी एवं महाविद्यालय में अतिरिक्त कक्षा और कक्षाओं का निर्माण बजट में तो नहीं है लेकिन छात्र निधि कोष ,एमएलए लैंड, दानदाता व भामाशाहों से कक्षा कक्षों का निर्माण करवाने का प्रयास किया जाएगा।
विधायक गोदारा ने सरकार से यह भी पूछा कि राजकीय महाविद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या की बढ़ोतरी हो रही है तो लूणकरणसर महाविद्यालय में 100 नई सीटें स्वीकृत की जाए। राजकीय महाविद्यालय में कृषि व कंप्यूटर संकाय खोलने की मांग पर भी जोर दिया।
विधायक सुमित गोदारा ने कहा कि राजकीय महाविद्यालय लूणकरणसर में मैथस, जूलॉजी,हिस्ट्री के व्याख्याता जिनका बाहर डेपुटेशन किया गया है उनको डेपुटेशन कैंसिल कर राजकीय महाविद्यालय लूणकरणसर में ही लगाया जाए जिससे विद्यार्थियों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े ।