जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार तय करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके अंतर्गत प्रदेश की सभी 200 विधानसभा सीटों का पैनल तैयार कर स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्ष शैलजा के पास भेज दिया गया है।
पार्टी सूत्रों की मानें तो अधिकांश सीटों पर दो से चार दावेदारों के नाम हैं। कुछ दिग्गज नेताओं की सीट पर एक ही नाम भेजा गया है। राजधानी जयपुर में नौ विधानसभा सीटों में से एक सीट पर एक, एक अन्य सीट पर दो तथा बाकी पर चार-चार नाम भेजे गए हैं। पैनल तैयार होने की खबर आने के साथ ही टिकट के दावेदारों में बेचैनी बढ़ गई है। पैनल में नाम है या नहीं? इसे लेकर उनकी छटपटाहट साफतौर पर देखी जा सकती है। टिकट के कई दावेदारों ने तो स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्ष कुमारी शैलजा सहित प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सी. पी. जोशी आदि नेताओं से मुलाकातों का सिलसिला तेज कर दिया है। इस बीच पार्टी ने सभी दावेदारों से कहा है कि वे फिलहाल प्रदेश में चल रही संकल्प रैलियों पर ध्यान दें।