








बीकानेर Abhayindia.com यू.आई.टी. कर्मचारी संघ की हुई साधारण बैठक में अश्विनी कुमार आचार्य को र्निविरोध कर्मचारी संघ का अध्यक्ष चुना गया है। आचार्य नगर विकास न्यास (यूआईटी) में अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी पद पर कार्यरत है।
आचार्य जल्द ही संघ की कार्यकारिणी का गठन करेंगे। संघ की साधारण बैठक में सुनील गुर्जर, समुन्द्र सिंह, आलोक सिंह, जितेन्द्र सिंह सेंगर, संजय पंवार एवं मोहन पुरी सहित अनेक कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने आचार्य के निर्विरोध निर्वाचन पर प्रसन्नता जताई।





