Thursday, January 2, 2025
Hometrendingअशोका अस्पताल में दुर्लभ सर्जिकल विकार से “डियोडेनल स्टेनोसिस” से पीड़ित नवजात...

अशोका अस्पताल में दुर्लभ सर्जिकल विकार से “डियोडेनल स्टेनोसिस” से पीड़ित नवजात शिशु का सफल ऑपरेशन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के पवनपुरी स्थित अशोका अस्पताल में दुर्लभ सर्जिकल विकार से “डियोडेनल स्टेनोसिस” से पीड़ित नवजात शिशु का सफल ऑपरेशन किया गया है।

आपको बता दें कि शल्‍य च‍िकित्‍सा के बाद नवजात शिशु पूर्ण रूप से स्‍वस्‍थ है। “डियोडेनल स्टेनोसिस” बीमारी 20 हजार में से एक नवजात शिशु मे पाई जाती है, जिस कारण गर्भवती महिला को काफी जगह से डिलीवरी के लिए रेफर कर दिया गया। तब गर्भवती महिला दिया चावरिया पुत्रवधु बीरबल चांवरिया ने अशोका अस्पताल में डॉ निधि शर्मा (स्त्रीरोग विशेषज्ञ) से परामर्श लिया तथा सफल डिलीवरी के 24 घंटे बाद अस्पताल में डॉ अशोक कुमार (शिशु रोग विशेषज्ञ), डॉ तुषार आहूजा (शिशु रोग सर्जन), डॉ सतनाम (Anesthetic), डॉ आदित्य कॉल (रेडियोलोजी), सीनियर OT असिस्टेंट मोहम्मद उमर छिम्पा की देख-रेख में सफल ऑपरेशन किया गया.। स्टॉफ नर्स मोहिनी, अजरुद्दीन, ज्योति, पिंकी और अशोक का सहयोग रहा। अस्पताल से माता और शिशु की सकुशल डिस्चार्ज किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular