








बीकानेर Abhayindia.com जवाहर कला केंद्र की ओर से प्रदेश के कलाकारों का डाटाबेस तैयार किया जाएगा।
इसके लिए आवश्यक दस्तावेजों सहित निर्धारित फॉर्मेट में भरे हुए आवेदन जिला कलेक्टर की ओर से अधिकृत अधिकारी की अभिशंसा के साथ जवाहर कला केंद्र को भिजवाए जाएंगे।
कार्यवाहक जिला कलेक्टर अरुण प्रकाश शर्मा ने बताया कि जवाहर कला केंद्र, प्रदेश की कला एवं संस्कृति के संरक्षण के साथ स्थापित एवं नवोदित कलाकारों को अवसर प्रदान करने के लिए कार्य करता है। इसी उद्देश्य से जवाहर कला केंद्र और कलाकारों को प्रत्यक्ष रूप से जोडऩे के लिए कलाकारों का डेटाबेस तैयार किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य कलाकारों को लोक संगीत, नृत्य, आदिवासी संगीत नृत्य, शास्त्रीय संगीत, गायन, वादन एवं नृत्य के हुनर को राज्य स्तरीय मंच प्रदर्शन के अवसर प्रदान करना, प्रदेश के कलाकारों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करना, कलाकारों के कला प्रदर्शन के फलस्वरूप मानदेय आदि का भुगतान किया जाकर उन्हें आर्थिक संबल प्रदान करना, प्रदेश की पुश्तैनी एवं पारंपरिक कलाओं को संरक्षण प्रदान करना, लुप्त प्राय: कला रूपों एवं विधाओं को जीवित रखे जाने की दिशा में कार्य योजना तैयार कर उन्हें संरक्षण प्रदान करना, प्रांत के कलाकारों को मान्यता दिलाने का प्रयास करना एवं कला समूहों के साथ मिलकर कलाकारों को राज्य, राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम प्रदान करने का मौका देना है।
उन्होंने बताया कि कलाकारों की ओर से निर्धारित आवेदन पत्र में प्रस्तुत जानकारी के आधार पर आगामी कार्यक्रमों में उनकी कला के प्रदर्शन का अवसर प्रदान किया जा सकेगा। साथ ही प्रतिभागी कलाकारों को जवाहर कला केंद्र के नियमों के अनुरूप उपयुक्त पारिश्रमिक का भुगतान भी किया जा सकेगा।
इच्छुक कलाकार, आर्टिस्ट डाटाबेस के लिए निर्धारित आवेदन प्रपत्र को भर कर जवाहर कला केंद्र में पंजीकृत हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि कलाकारों द्वारा भरे हुए निर्धारित प्रपत्र जिला कलेक्टर के माध्यम से अधिकृत अधिकारी की अभिशंषा के साथ जवाहर कला केंद्र को भिजवाए जाएंगे। कलाकारों द्वारा भरे हुए आवेदन पत्र 15 अगस्त तक जवाहर कला केंद्र को प्रेषित किए जा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि फॉर्म का प्रारूप कला एवं संस्कृति विभाग तथा जवाहर कला केंद्र की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। इसको भरने के लिए यूट्यूब और फेसबुक पर दिशानिर्देश का लिंक भी संलग्न किया गया है।
महानिदेशक ने दिए निर्देश…
जवाहर कला केंद्र की महानिदेशक मुग्धा सिन्हा ने इस संबंध में सभी जिलों को पत्र प्रेषित करते हुए कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान सरकार की ओर से बजट सत्र के दौरान राज्य की कला एवं शिल्प को प्रोत्साहित एवं संरक्षित करने के उद्देश्य से जवाहर कला केंद्र में विशेषज्ञ कलाकारों द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने एवं प्रदेश के जरूरतमंद कलाकारों को सहायता उपलब्ध करवाने, राजकीय संरक्षण प्रदान करने, उनके कल्याण एवं संबल के लिए 15 करोड़ रुपए के कलाकार कल्याण कोष के प्रावधान की घोषणा की गई थी।
बीकानेर Abhayindia.com उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने अपने विधानसभा क्षेत्र श्रीकोलायत के दौरे के दौरान कई विकास कार्यों का लोकार्पण किया।
साथ ही स्वास्थ्य केन्द्र को एम्बुलेंस भेंट की। उन्होंने राजकीय विद्यालयों में नव निर्मित कक्षा-कक्षों का लोकार्पण किया एवं स्वास्थ्य केंद्र को एम्बुलेंस भेंट की। किसान पथ का शिलान्यास किया।
मंत्री भाटी ने शनिवार को ग्राम पंचायत बांगडसर की माध्यमिक विद्यालय व मिठडिय़ा की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में समग्र शिक्षा की ओर से नाबार्ड आर.आई.डी.एफ योजना के तहत 70.46 लाख की लागत से बने नवनिर्मित कक्षा-कक्षों मय बरामदा का लोकार्पण किया।
साथ ही उन्होंने किसान पथ मिठडिय़ा से सुथारों की ढाणियों (ग्रांधी मार्ग) तक का शिलान्यास भी किया। उन्होंने ग्राम पंचायत गडियाला के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को विधायक निधि कोष से स्वीकृत आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित एम्बुलेंस भेंट की।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र कोलायत में बीते ढाई साल में शिक्षा, चिकित्सा, पेयजल व सड़क विकास की दृष्टि से नए आयाम हासिल किए है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार का एक लक्ष्य है कि राज्य में शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं का विस्तार हो।
उन्होंने कहा कि श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र में विकास की दृष्टि से एक नए युग की शुरुआत चुकी है। इसे रूकने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने ग्राम पंचायत बांगडसर में कहा कि राजकीय माध्यमिक विद्यालय को उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करवाया जाएगा। उन्होंने विद्यालय को विधायक निधि कोष से 200 टेबल-कुर्सी तथा 50 हजार रुपए शाला स्टॉफ के लिए फर्नीचर देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की स्कूलों के विकास में कोई कमी नहीं रखी जायेगी। विद्यालय प्रशासन की मांग के अनुरूप सुविधाएं दिलवाई जाएगी।
उन्होंने ग्राम पंचायत मिठडिय़ा में किसान पथ की आधारशिला रखते हुए कहा कि मिठडिया से ग्रान्धी तक की 9 किलोमीटर सड़क में से 6 किलामीटर सड़क स्वीकृत करवा दी गई है। शेष तीन किलोमीटर सड़क भी शीघ्र स्वीकृत करवा दी जायेगी।
डॉ.अम्बेडकर सर्किल का लोकार्पण…
उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि बांगडसर में अम्बेडकर भवन बनवाने के प्रयास किए जाएंगे।उन्होंने बांगड़सर में डॉ.भीमराव अम्बेडकर सर्किल का लोकार्पण भी किया। इस अवसर पर डॉ.भीमराव अम्बेडकर स्मारक समिति के करणाराम गर्ग, संयोजक प्रहलाद तंवर, अध्यक्ष पुष्पादेवी मेघवाल, सरपंच देबूराम मेघवाल, पुनाराम मेघवाल उच्च शिक्षा मंत्री का स्वागत किया। इस दौरान भाटी ने िबांगडसर व मिठडिय़ा में पौधरोपण अभियान की शुरूआत की और पौध लगाए।
सुने अभाव अभियोग…
उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने बांगडसर, मिठडिय़ा और गडियाला में आयोजित कार्यक्रमों में आमजन के अभाव-अभियोग सुने और मौके पर ही समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार रूकी है। हमें कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सावचेत रहते हुए कोरोना की गाइडलाइन का पालन जारी रखना है। टीकाकरण के लिए अगर कैम्प लगाना पड़े तो लगाए।
इस दौरान उपखण्ड अधिकारी बज्जू जयपाल राठौड़, सहायक उपनिवेशन आयुक्त रणजीत सिंह बिजारणिया, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र सिंह, विकास अधिकारी कोलायत दिनेश सिंह भाटी, कोलायत सरपंच भंवर लाल,समसा के जिला समन्वयक हेतराम सारण, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार वर्मा, सरपंच सावि़त्री देवी, बज्जू सरपंच मोहनलाल गोदारा, संयुक्त निदेशक कृषि विपणन बोर्ड शशी शेखर,
व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, गडियाला सरपंच रामेश्वर भूतड़ा, कच्ची आढ़त मंडी अध्यक्ष भागीरथ ज्याणी, जिला परिषद सदस्य मोहनदान चारण, करणाराम गर्ग, गणपत विश्नोई, सहीराम गोदारा, अनोपाराम बेनीवाल, संग्राम सिंह, ओम प्रकाश सींचड़, शान्ति लाल पुरोहित मौजूद रहेे।
बीकानेर Abhayindia.com जिले में दूसरे दिन शनिवार को भी कोरोना को लेकर राहत रही।
सीएमएचओ डॉ.ओपी चाहर के अनुसार 1646 सेम्पल लिए गए थे, जिसमें एक भी नया मरीज सामने नहीं आया है।
10 जुलाई की दैनिक रिपोट…
कुल सेम्पल- 1646
पॉजिटिव- 00
रीकवर- 00
कुल एक्टिव केस- 22
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 17
होम क्वारेन्टइन- 05
मृत्यु 00
कन्टेन्टमेंट जोन- 02
माइक्रो कंटेनमेंट-१





