








बीकानेर Abhayindia.com जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव द्वारा फरार अपराधियों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत बीछवाल पुलिस ने कार्यवाही करते हुए करीब दो साल से पैरोल से फरार बन्दी को गिरफ्तार कर लिया।
बीछवाल सीआई मनोज शर्मा ने बताया कि 2 फरवरी 2020 को जेल प्रशासन द्वारा रिपोर्ट दी गई थी कि केन्द्रीय कारागहृ बीकानेर में पोक्सो अधिनियम में आजीवन कारावास से सजायाफ्ता बन्दी नरेश कुमार उर्फ पप्पू पुत्र मोहनलाल मेघवाल उम्र 32 साल निवासी नानङ की ढाणी जिला झुंझनूं की पैरोल पर गया था, जो बाद में वापस नहीं आकर पैरोल से फरार हो गया। जिस पर बन्दी के विरूद्ध अभियोग दर्ज कर कर बन्दी की तलाश शुरू की गई। बन्दी नरेश कुमार अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए ये अपना गांव छोङकर बैंगलोर चला गया था। बन्दी हाल में बैंगलोर से अपने गांव वापस लौटा तो बीछवाल पुलिस टीम ने सरूिगढ (झुंझुनूं) पहुंच कर उसे जगरफ्तार कर बीकानेर लाये। बन्दी को जिला न्यायालय में पेश कर जेल भिजवाया गया है।





