Saturday, April 20, 2024
Hometrendingसेना भर्ती रैली 8 मार्च से, 22 फरवरी से अपलोड होंगे एड्मिट...

सेना भर्ती रैली 8 मार्च से, 22 फरवरी से अपलोड होंगे एड्मिट कार्ड

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर abhayidia.com सीआईएसएफ मैदान, आमेर, कुण्डा जयपुर में जयपुर, सीकर ओर टोंक जिले के लिए 8 से 30 मार्च तक होने वाली सेना भर्ती रैली का संशोधिन नोटिफिकेशन वेबसाइट WWW.JOININDIANARMY.NIC.IN पर अपलोड कर दिया गया है।

सेना भर्ती जोन के आरओ, मुख्यालय की विज्ञप्ति के अनुसार आर्मी भर्ती में शामिल होने के लिए एड्मिट कार्ड 22 फरवरी से अभ्यर्थियों के पंजीकृत ईमेल आइडी पर अपलोड किए जाएंगे। सभी अभ्यर्थियों को भर्ती रैली में शामिल होने के लिए उनकी मेल आई डी से एडमिट कार्ड प्रिंट करवाकर 2 कॉपी में लाने होंगे। साथ ही कोविड की परिस्थिति को देखते सभी अभ्यर्थियों को उचित चिकित्सक से हस्ताक्षरित कोविड फ्री प्रमाणपत्र एवं स्वयं एवं अपने माता-पिता से नो रिस्क प्रमाणपत्र हस्ताक्षर करवाकर साथ मेें लाने हैं। इन प्रमाणपत्रों के बिना किसी अभ्यर्थी को आर्मी भर्ती में शामिल नहीं होने दिया जाएगा। ये प्रमाणपत्र WWW.JOININDIANARMY.NIC.IN वेब साइट पर संशोधित नोटिफिकेशन के साथ पहले ही अपलोड किए जा चुके हैं। सभी अभ्यर्थियों को कोविड से बचाव के लिए मास्क, सेनिटाइजर और ग्लव्ज हमेशा अपने साथ रखने की सलाह दी गई है।

 

विज्ञप्ति के अनुसार सैनिक जनरल ड्यूटी, सैनिक तकनीक, सैनिक क्लर्क/एस के टी और सैनिक टे्रड्समैन 8वीं और 10वीं कक्षा का ऑनलाइन रजिस्टे्रशन 15 अगस्त को समाप्त हो चुका है। जेसीओ धर्मगुरू का रजिस्टे्रशन भी 9 फरवरी को समाप्त हो चुका है, जबकि सैनिक डी फार्मा का रजिस्टे्रशन 28 फरवरी को समाप्त होगा।

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular