बीकानेर abhayindia.com प्रधानमंत्री के रूप में दूसरी बार शपथ लेने जा रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नये मंत्रिमंडल में इस बार भी बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल को प्राथमिकता से शामिल किया जा रहा है। इसके लिये गुरूवार दोपहर पीएमओ से अर्जुनराम मेघवाल के पास से अधिकारिक तौर पर मंत्री बनने के लिए शपथ लेने का बुलावा आया। जैसे ही ये खबर मेघवाल के समर्थकों तक पहुंची उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है और उन्हें बधाईयां देने वालों का तांता लग गया।
बधाईयां देने वालों में देहात भाजपा जिला अध्यक्ष बिहारी लाल विश्नोई, लूनकरणसर विधायक सुमित गोदारा, इनेलो के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रमेश पूनिया, पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री सीआर चौधरी समेत राजस्थान प्रदेश भाजपा के अनेक दिग्गज नेता शामिल थे। जानकारी में रहे कि सांसद अर्जुनराम 16वीं लोकसभा में भी करीब 3 साल मंत्री रहे। उनके प्रशासनिक अनुभव और पिछली सरकार में मंत्री रहने के चलते मेघवाल का नाम संभावितों में चल रहा था, जिस पर गुरुवार को मुहर लग गई।
केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2014 से 2019 में रही 16 वीं लोकसभा की सरकार में अर्जुनराम मेघवाल वित्त एवं कार्पोरेट मामलात राज्यमंत्री रहे थे। बाद में उन्हें संसदीय कार्य, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा कायाकल्प राज्य मंत्री भी बनाया गया था।
राजस्थान से ये तीन चेहरे बनेंगे मंत्री, इनके पास आ गए फोन….