Sunday, May 19, 2024
Hometrendingराज्य स्तरीय राजस्थानी भाषा साहित्य पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित

राज्य स्तरीय राजस्थानी भाषा साहित्य पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com रोटरी क्लब बीकानेर द्वारा राजस्थानी भाषा और साहित्य से संबंधित साहित्यकारों के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार रोटरी क्लब के राज्य स्तरीय राजस्थानी भाषासाहित्य पुरस्कार के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 अगस्त, 2023 रखी गई है। क्लब अध्यक्ष रोटे. दीनदयाल व्यास ने बताया कि ‘‘कलाडूंगर कल्याणी राजस्थानी शिखर पुरस्कार’’ 51,000/- का प्रथम पुरस्कार राजस्थानी साहित्यकार के संपूर्ण व्यक्तित्व और कृतित्व को आधार मानते हुऐ प्रतिवर्ष दिया जाता है। 21 हजार रुपये का ‘‘खीवराज मुन्नीलाल सोनी राजस्थानी गद्य पुरस्कार’’ राजस्थानी गद्य साहित्य की (कहानी, नाटक, उपन्यास, यात्रा संस्मरण, रेखाचित्र, व्यंग्य, लघुकथा आदि) पिछले 10 वर्ष 6 माह में छपी सर्वश्रेष्ठ पुस्तक को दिया जायेगा। 11 हजार रुपये का ‘‘बृजउर्मी अग्रवाल राजस्थानी पुरस्कार’’ काव्य विधा पर आधारित पुस्तक को दिया जायेगा। पुरस्कार समिति के संयोजक अरुण प्रकाश गुप्ता ने बताया कि इस पुरस्कार के लिए राजस्थानी भाषा का भारत में कहीं पर निवास करने वाला साहित्यकार आवेदन कर सकता है।

पुरस्कार पाने वालों विद्वानों को रोटरी क्लब द्वारा आयोजित आगामी समारोह में चैक, शॉल, प्रशस्ति पत्र तथा प्रतीक चिन्ह के साथ सम्मानित किया जायेगा। आवेदन रोटरी क्लब द्वारा निर्धारित प्रारूप व नियमावली के आधार पर भरकर रोटे. अरुण प्रकाश गुप्ता, 160, नागणेची पवनपुरी, बीकानेर – 334003 को आवेदन अंतिम तिथि 15 अगस्त, 2023 तक भेजा जा सकता है। आवेदन ईमेल arunprakashbkn@yahoo.com से भी भेजा जा सकता है एवं तीनों पुस्तकें पृथक रूप से डाक द्वारा या व्यक्तिशः भेजी जा सकती हैं। आवेदन प्रारूप व नियमावली ईमेल arunprakashbkn@yahoo.com से भी प्राप्त किया जा सकता है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular