





बीकानेर Abhayindia.com कोरोना वायरस संक्रमण के चलते प्रभावित परिवारों की मदद के लिए अनेक संस्थाएं आगे बढकर काम कर रही है। इसी क्रम में युवाओं की एक टीम न केवल बाहरी राज्यों यूपी, बिहार के यहां रह रहे श्रमिकों के भोजन आदि की व्यवस्था में जुटी है, बल्कि रमजान के पवित्र माह जरूरतमंद रोजेदारों के बीच सहरी इफ्तारी के लिए खाने के पैकेटस का भी वितरण कर रही हैं।
टीम के अकरम कोहरी ने बताया कि रमजान के पवित्र माह में हमने बीकानेर के मुस्लिम जरूरतमंद तबकों में सहरी इफ्तारी के लिए खाने के पैकेटस का कार्य शुरू किया है तथा इसके अलावा हमारा राशन किट का कार्य भी निरन्तर जारी है। इस मुहिम में ओम राईका, बाबू खां कोहरी, रिजवान, दिनेश, अरमान, सलमान, मौसिम, इरफान, आमिर खुद रोजेदार होते हुए भी लोगों तक राशन हाजी मार्केट से पहुंचा रहे हैं।
Bikaner Lockdown फर्जी पास बनाने वाला निकला तगड़ा शातिर, एक नहीं, तीन पास जब्त, और भी…





