








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 के लिए भाजपा ने आज सुबह अपने प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी कर दी है। इस सूची में महज दो प्रत्याशियों के नामों का ही ऐलान किया गया है। इस तरह भाजपा ने अब तक 184 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं। इनमें से एक भी मुस्लिम को प्रत्याशी नहीं बनाया गया है। आपको बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने महज एक ही मुस्लिम प्रत्याशी उतारा था।
भाजपा की ओर से आज जारी गई चौथी सूची में बाड़मेर की शिव विधानसभा सीट से स्वरूप सिंह खारा को तथा टोडाभीम विधानसभा सीट से रामनिवास मीणा को टिकट दिया है।
आपको बता दें कि इससे पहले भाजपा ने गुरुवार को 58 प्रत्याशियों की सूची जारी की थी। जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने जोधपुर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र सिंह राठौड़ और सचिन पायलट के सामने टोंक से पूर्व विधायक अजीत मेहता को टिकट दिया गया। वहीं, शाहपुरा से कैलाश मेघवाल का टिकट काटकर लालराम बैरवा को प्रत्याशी बनाया गया है। जयपुर की हॉट सीट हवामहल से हाथोज धाम के बालमुकुंदाचार्य को प्रत्याशी बनाया गया है।





