








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में कोरोना संक्रमित एक और मरीज की मौत हो गई है। बीते 14 घंटे के अंतराल में यहां यह दूसरी मौत हुई है। इसके साथ ही बीकानेर में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 10 हो गया।
एसपी मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. शैतानसिंह राठौड़ ने बताया कि सोमवार तड़के करीब साढ़े चार बजे रामपुरिया जैन कॉलेज के पीछे रहने वाले 87 वर्षीय मरीज की मौत हो गई। वह भी अन्य बीमारियों से पीडि़त थे। इस मरीज के बेटे की भी सप्ताहभर पहले मौत हो गई थी, वह भी कोरोना संक्रमित था।
इससे पहले रविवार दोपहर में चूनगरान मोहल्ला निवासी कोरोना संक्रमित 62 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं इससे पहले शनिवार को भी एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई। वह मरीज एक दिन पहले ही नागौर से रेफर होकर पीबीएम अस्पताल आया था।
इधर, कल देर रात 868 सैम्पलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई। जिससे स्वास्थ्य विभाग, पीबीएम अस्पताल व कॉलेज प्रशासन सहित जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है।
बीकानेर में 22 जून को शहर के विभिन्न इलाकों में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित





