








जयपुर abhayindia.com नागरिकता संशोधन कानून के पक्ष में माहौल बनाने के लिए गृहमंत्री अमित शाह 3 जनवरी को राजस्थान के दौरे पर आ रहे हैं। वे जोधपुर में बड़ी सभा कर जनजागरण अभियान का शुभारम्भ करेंगे। अभियान के तहत देशभर में 100 सभाएं की जाएंगी।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने रविवार को अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जोधपुर, जैसलमेर व बाड़मेर में बड़ी संख्या में पाकिस्तान विस्थापित निवास करते हैं, इसलिए यहां सभा की जा रही है, ताकि शरणार्थियों को संबल मिल सके। भाजपा इस अभियान को पंचायत स्तर तक चलाएंगी।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पूनियां ने पार्टी के अंदर अनुशासन को लेकर सख्ती के संकेत दिए हैं। शपथ ग्रहण के बाद रविवार को फिर दोहराया कि पार्टी में कोई छोटा या बड़ा नहीं है। अनुशासन सभी के लिए जरूरी है।
पूनिया कहा कि 33 जिलाध्यक्षों की घोषणा हो चुकी है और बाकी 11 जिला अध्यक्षों की घोषणा जल्द की जाएगी। इसके बाद प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा।





