जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। दुनियाभर आगामी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। इस दिन देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेे लेकर आमजन विभिन्न योग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इस बीच खबर मिली है कि इस बार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह योगा करने के लिए राजस्थान आ सकते हैं। कोटा में राज्य स्तरीय योग कार्यक्रम आयोजित होना है। इसमें खासतौर से मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे हिस्सा लेंगी। इसी कार्यक्रम में अध्यक्ष अमित शाह भी शिरकत कर सकते हैं।
प्रदेश के चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ के हवाले से आई खबर के मुताबिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शाह को कोटा जिले में होने वाले राज्यस्तरीय योग कार्यक्रम में आकर योग करने का न्योता दिया गया है। हालांकि अभी तक उन्होंने इसकी हामी नहीं भरी है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि वे इसमें भाग लेने के लिए कोटा आएंगे। कोटा के योग कार्यक्रम में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित कई मंत्री, विधायक और आमजन एक साथ योग करेंगे। आयोजन की तैयारियों को लेकर प्रशासन और पार्टी संगठन पूरी तरह सक्रिय हो गया है।