Wednesday, December 25, 2024
Hometrendingअमीन की  पैरोल के लिए फर्जी मेडिकल देने वाला गिरफ्तार, डॉक्टर की तलाश...

अमीन की  पैरोल के लिए फर्जी मेडिकल देने वाला गिरफ्तार, डॉक्टर की तलाश जारी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com संभाग के श्रीगंगानगर जिला कारागृह से फरवरी माह में पैरोल पर फरार हुए बीकानेर के हार्डकौर अपराधी हथियार सप्लाई मामले में सजा काट रहा मोहम्मद आमीन के प्रकरण में फर्जी मेडिकल प्रमाण पत्र आदि बनवाकर लाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

इस मामले में दो आरोपी पहले गिरफ्तार हो चुके हैं। जांच अधिकारी लालबहादुर ने बताया कि बीकानेर में एक कांग्रेस नेता की हत्या के लिए हथियार मुहैया कराने के मामले में यहां सजा काट रहा आरोपी मोहम्मद आमीन को उसकी पत्नी मेहरुनिसा देवेन्द्र सिंह की जमानत पर बच्चे के इलाज के लिए फरवरी माह में पैरोल पर छोड़ा गया था। जहां से वह फरार हो गया। इस मामले में जेलकर्मियों की ओर से कोतवाली में मामला दर्ज कराया गया था। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को पहले गिरफ्तार कर लिया था। पैरोल के लिए दिया गया मेडिकल प्रमाण पत्र जांच के दौरान फर्जी पाया गया था। जिसको गैरसरियों का मोहल्ला बीकानेर निवासी वसीम अकरम पुत्र शेर मोहम्मद ने किसी डॉक्टर से बनवाया था। पुलिस ने बुधवार रात को आरोपी वसीम अकरम को गिरफ्तार कर लिया था। जिसको गुरुवार को अदालत में पेश किया गयाजहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। अब पुलिस इस मामले में फर्जी प्रमाण पत्र जारी करने वाले बीकानेर के डॉक्टर की तलाश कर रही है।

अच्‍छी खबर : रेलवे में 9000 पदों पर वैकेंसी, 50% सीटों पर महिलाओं की भर्ती, रेल मंत्री का बड़ा ऐलान

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular