रामपुर। राज्यसभा सदस्य अमर सिंह अपनी घोषणा के मुताबिक गुरुवार को रामपुर पहुंचकर आजम खां को ललकारा। अमर सिंह निर्धारित समय से करीब ढाई घंटा देरी से पहुंचे। इससे पहले उनके समर्थकों ने आजम खां के खिलाफ पीडब्ल्यू गेस्ट हाउस में जमकर नारेबाजी की।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस दरम्यान अमर सिंह ने कहा- आजम खां, मैं कुर्बानी के बकरे की तरह आपके घर आया हूं। चाहे तो मेरी कुर्बानी ले लो, मेरा कत्ल कर दो, लेकिन मेरी बेटियों को बख्श दो। साथ ही चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर हिंदू समाज का कुंभकरण जाग गया तो आजम खां को रसगुल्ले की तरह निगल जाएगा।
अमर सिंह ने निरीक्षण भवन में मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि आजम खां ने पूरे हिंदू समाज का अपमान किया है। मुझे और मेरे परिवार को काट डालने की बात कही है। बेटियों को तेजाब में गलाने की बात कही है। उनके बेटे अब्दुल्ला अभी बच्चे हैं। बड़ो के बीच में न पड़ें। पहले अपने फर्जी पैन कार्ड के बारे में बात करें। बालों के झडऩे में ना पड़े। सांसद अमर सिंह ने कहा कि आजम हमेशा पाकिस्तान की बात करते रहे। कभी भारत मां को डायन कहा तो कभी कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा बताया। अगर उन्हें पाकिस्तान से पर्याय है तो वह बेशक पाकिस्तान चले जाएं।
अमर सिंह ने आजम खां से सवाल किया कि वह बताएं कि आखिर मुजफ्फरनगर में दंगे क्यों हुए। आजम खां मुजफ्फरनगर के प्रभारी थे तो वहां दंगे क्यों हुए? उन्होंने कहा कि आजम खां के पास झूठ बोलने की डॉक्टरेट डिग्री है।
बता दें कि अमर सिंह ने मंगलवार को लखनऊ में प्रेस कॉफ्रेंस कर 30 अगस्त को रामपुर आने का ऐलान किया था। उन्होंने लखनऊ में कहा था कि मैं 30 रामपुर आ रहा हूं, आजम खां मेरी कुर्बानी ले लें। इन दिनों अमर सिंह ने पूर्व मंत्री आजम खां के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। आजम खां के एक बयान को लेकर वह उन पर निशाना साध रहे हैं।
|
रामपुर पहुंचकर अमर सिंह बोले- ‘आजम खां मैं आ गया हूं…’
- Advertisment -