Wednesday, April 23, 2025
Hometrendingकिसी भी नगरीय निकाय को चुंगी पुनर्भरण अनुदान राशि का आवंटन बंद...

किसी भी नगरीय निकाय को चुंगी पुनर्भरण अनुदान राशि का आवंटन बंद नहीं किया : स्वायत्तशासन मंत्री

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com स्वायत्तशासन मंत्री शान्ति धारीवाल ने मंगलवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि राज्य सरकार ने किसी भी नगरीय निकाय को चुंगी पुनर्भरण राशि का आवंटन बंद नहीं किया है। उन्होंने कहा कि सुमेरपुर नगर पालिका को प्रतिवर्ष चुंगी पुनर्भरण अनुदान राशि का आवंटन किया जा रहा है और इस वित्तीय वर्ष में चुंगी पुनर्भरण के पेटे अब तक 1073.74 लाख रुपए का आवंटन इस नगर पालिका को किया जा चुका है।

स्वायत्तशासन मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों पर जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि नगरपालिकाओं को चुंगी पुनर्भरण के रूप में दिए जाने वाली राशि में हर साल 10 प्रतिशत वृद्धि का प्रावधान है।

इससे पहले विधायक जोराराम कुमावत के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में धारीवाल ने नगर पालिका सुमेरपुर को विगत 5 वर्षों में दी गई चुंगी पुनर्भरण अनुदान राशि का विवरण सदन के पटल पर रखा। उन्होंने बताया कि सुमेरपुर नगर पालिका को वर्ष 2017-18 में 1187.28 लाख, 2018-19 में 1306 लाख, 2019-20 में 1436.60 लाख, 2020-21 में 1576.41 लाख तथा 2021-22 में 1734.05 लाख रुपए का अनुदान चुंगी पुनर्भरण के रुप में किया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular