Saturday, December 28, 2024
Hometrendingक्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही मेरी अहम् प्राथमिकता : सारस्वत

क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही मेरी अहम् प्राथमिकता : सारस्वत

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार ताराचन्द सारस्वत का चुनाव प्रचार रविवार को गांव-गांव ढाणी-ढाणी में रविवार को भी जारी रहा। मीडिया प्रभारी प्रहलाद जोशी ने बताया कि आज सारस्वत ने हेमासर, लखासर, गजपुरा, समंदसर, शेरूणा, झंझेऊ आदि गांवों मे जनसंपर्क किया और ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे सम्पन्न किए। इस दौरान उनके साथ भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।

जनसंपर्क के दौरान नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी सारस्वत ने कहा की वो हर हाल में जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करवाएंगे। उन्होंने कहा की वे अपने क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए हर समय प्रयासरत रहेंगे तथा युवाओं के लिए अपने क्षेत्र में नई योजनाओं को लागू करवाएंगे। उन्होंने कहा की चुनाव जीतने के बाद वे अपना अधिकांश समय क्षेत्र की जनता के बीच ही रहेंगे।

इस दौरान मानमल शर्मा, बजरंग सारस्वत, रामगोपाल सुथार, तोलाराम जाखड़, धुड़ाराम डेलू, नवरतन घिंटाला, सरपंच जेठाराम, सुभाष कमलिया, किशन गोदारा, कुम्भनाथ सिद्ध, प्रधान रामलाल मेघवाल, शिव स्वामी, महेन्द्र नाई, रामकरण सारण, चैयरमैन प्रतिनिधि नारायण मोट, रामेश्वर पारीक, नगरपालिका उपाध्यक्ष हरीप्रसाद बाहेती, लिखमादेसर पूर्व सरपंच बहादुर नाथ सिद्ध, मदन मेघवाल, धर्माराम कूकणा, कल्याण सिंह आदि उपस्थित रहे।

सिद्धि ने की जनसभा, भाजपा के लिए मांगा समर्थन

रांका ने किया भाजपा कार्यालय का उद्घाटन

बज्जू में देवीसिंह भाटी की आम सभा सोमवार को 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular