Thursday, January 16, 2025
Hometrendingसिडाना स्पोर्टस क्लब की जीत में अजय आहुजा का शतक

सिडाना स्पोर्टस क्लब की जीत में अजय आहुजा का शतक

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com जिला क्रिकेट संघ बीकानेर के तत्वावधान में सादुल क्लब में चल रही जिला सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता में सिडाना स्पोर्टस क्लब ने अजय आहुजा के शानदार शतक की बदौलत बिगुल बॉयज क्लब को 173 रनों से हरा दिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए सिडाना स्पोर्टस क्लब ने निर्धारित 40 ओवरों में 6 विकेट खोकर 277 रन बनाये। जिसमें सिडाना स्पोर्टस क्लब के अजय आहुजा ने शानदार पारी खेलते हुए 102 रन बनाये। इसके अलावा यशपाल सिंह भाटी ने 81 रनों का योगदान दिया। बिगुल बॉयज की ओर से हरि ओम ने 2 विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करते हुए बिगुल बॉयज की पूरी टीम 104 रन बनाबर ऑल आउट हो गई। बिगुल बॉयज की ओर से मधुसूदन मारू ने सर्वाधिक 25 रनों का योगदान दिया। सिडाना स्पोर्टस क्लब की ओर से अजय आहुजा और प्रेम ने 3-3 विकेट लिये।

जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव अनिल सिडाना ने बताया कि प्रतियोगिता में कल बीकानेर रॉयल्स और आजाद क्लब के बीच मैच खेला जायेगा।

…इसलिए टिड्डी का टोकरा लेकर विधानसभा पहुंचे विधायक बिहारी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular