नापासर abhayindia.com ग्राम पंचायत क्षेत्र में विकास कार्यो को अनवरत चालू रखने हेतु नापासर जन विकास समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने सरंक्षक खेराजराम कस्वां व अध्यक्ष रामकिशन सोनी के नेतृत्व में शुक्रवार को जिला कलेक्टर से मुलाकात करके ज्ञापन दिया है।
ज्ञापन में बताया गया है कि कुछ आदतन शिकायतकर्ता फर्जी व तथ्यहीन शिकायते करके ग्राम पंचायत क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यो को रुकवाने की कुचेष्टा कर रहे है। शिकायतकर्ताओं द्वारा फर्जी गैंग बनाकर सोशल मीडिया व अन्य मीडिया द्वारा सरकारी कर्मचारियों व अधिकारियों व अन्य जनप्रतिनिधियों की फर्जी शिकायते करके उन्हें ब्लैकमेल करने का कार्य लम्बे समय से किया जा रहा है।
वर्तमान में फर्जी शिकायत पर जिला परिषद द्वारा जांच कमेटी का गठन किया गया है। ज्ञापन में मांग की गई है कि तथ्यहीन शिकायत की जाँच से पूर्व यह ज्ञापन जांच पत्रावली में शामिल करने व हम लोगो के बयान शामिल करने के पश्चात निष्पक्ष जांच कर फर्जी शिकायत को निरस्त करवाया जाए।
ज्ञापन देने वालो में राजकुमार मोहता, तोलाराम खिलेरी, पदमाराम ज्याणी, बंशीलाल गोयल, मांगीलाल गोयल, मुरली ओझा, बजरंग पांडिया, निहालचंद विश्नोई, कालूनाथ सिद्ध, हड़मानाराम नाई, रामकिशन बाहेती, चेतनराम गोयल, नत्थूराम गोयल, नत्थी देवी गोयल, जगदीश नाई, श्रीगोपाल ओझा, संगीता नायक, शकुंतला पांडिया, मालाराम लुणु, नेहरुलाल गोयल, श्याम जोशी, विजेंद्र चौधरी सहित ग्रामीण शामिल थे।
संयोजनकर्ता जमशेदपुर, झारखंड से प्रकाशित होने वाली गृहस्वामिनी राष्ट्रीय पत्रिका की प्रधान संपादक अर्पणा संत सिंह रहीं जिन्होंने सभी अतिथियों और वक्ताओं का आभार व्यक्त किया। संचालन डॉ सुधा मिश्रा ने किया।
संयोजनकर्ता जमशेदपुर, झारखंड से प्रकाशित होने वाली गृहस्वामिनी राष्ट्रीय पत्रिका की प्रधान संपादक अर्पणा संत सिंह रहीं जिन्होंने सभी अतिथियों और वक्ताओं का आभार व्यक्त किया। संचालन डॉ सुधा मिश्रा ने किया।