Monday, April 7, 2025
Hometrendingबीकानेर : खतरे को भांपकर अलर्ट मोड में आया पीबीएम प्रशासन

बीकानेर : खतरे को भांपकर अलर्ट मोड में आया पीबीएम प्रशासन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com पीबीएम होस्पीटल की संविदा कर्मी महिला के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अलर्ट मोड़ में आये हॉस्पिटल प्रशासन  ने सुरक्षा के बंदोबश्त बढा दिये है। ऐहतियात के तौर पर रातों-रात पीबीएम प्रशासन ने इस कोरोना पॉजिटिव महिला के संपर्क में आए 20 से 22 कर्मचारियों को होम क्वारैंटाइन कर दिया।

सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीना से मिली जानकारी के अनुसार पीबीएम अस्पताल की संविदा सफाई कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद तुरंत महिला के 25 परिजनों को माहेश्वरी धर्मशाला में आइसोलेट कर दिया। जिनकी कोरोना जांच के लिए सैम्पल लिये गए है।

बीकानेर : सड़कों पर वाहनों का काफिला देख कर पुलिस ने बढाई सख्ती

जानकारी में रहे कि दो दिन पहले कोरोना पॉजिटिव महिला पीबीएम अस्पताल में भर्ती थी तो इस दौरान कई परिजन महिला से मिलने के लिए आये थे, उन सभी परिजनों को चिन्हित करते हुए रातों-रात आइसोलेट किया गया। कोरोना पॉजिटिव पाई गई महिला का घर सागर रोड़ स्थित देव नगर में है, जो कि पीबीएम अस्पताल में संविदा पर सफाई कर्मचारी के रूप में कार्यरत्त थी।

बीकानेर में “मधुशालाएं” गुलजार, ऐेसे टूटे सारे नियम-कायदे…, देखें वीडियो…

जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमित मिली पीबीएम की संविदाकर्मी महिला को संक्रमण की यह सौगात नागौर की उस गर्भवति महिला की वजह मिली है जो बीते शुक्रवार को दम तोड़ चुकी है। जानकारी के मुताबिक यह महिला कार्मिक नागौर की गर्भवती महिला के संपर्क में आई थी। जयपुर रोड़ के देवनगर में रहने वाली इस महिला संविदाकर्मी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन और पुलिस ने एतिहइात के तौर पर देवनगर समेत आस पास के एक किलोमीटर इलाके को सीज कर भारी पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया है, देर अपरान्ह तक इलाके में कर्फ्यू लगाये जाने की तैयारी चल रही है।
Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular