Sunday, September 8, 2024
Hometrendingबीकानेर : उपद्रव के खिलाफ निकाला आक्रोश जुलूस, तैनात रहा भारी पुलिस जाब्ता

बीकानेर : उपद्रव के खिलाफ निकाला आक्रोश जुलूस, तैनात रहा भारी पुलिस जाब्ता

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में शुक्रवार को कांग्रेस समर्थित सर्वसमाज की ओर से कलक्टरी में विरोध प्रदर्शन के बाद सार्दुल सर्किल और केईएम रोड़ पर मचाये गये उपद्रव को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने आक्रोश जुलुस निकाला, जुलूस के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिये एहतियात के तौर पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात रहा।

राजीव गांधी मार्ग से शुरू हुए जुलूस कईएम रोड़ होते हुए कलक्टरी पहुंचा जहां छात्रों ने शासन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर उपद्रवियों को गिरफ्तार कर उन्हे कड़ी सजा देने की मांग की। एबीवीपी के जुलूस को देखते हुए कलक्टरी में भी भारी पुलिस बल के साथ सशस्त्र बल के जवानों को तैनात कर रखा था, जुलूस में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल थे। कलक्टर को सौंपे ज्ञापन में बताया कि नागरिकता संशोधन कानून-2019 का कुछ लोग बिना किसी आधार के तथा गलत उद्देश्य से विरोध कर अपने राजनीतिक मतव्य को साधने का निरंतर प्रयत्न कर रहे है।
सत्य विहीन तथ्यों से भ्रम फैलाकर योजनाबद्ध अराजकता का वातावरण बना रहे है और इस क्रम में राष्ट्रीय संपत्तियों को नुकसान कर जन सामान्य में भय का माहौल बनाने में लिप्त है, जो कतई अपेक्षित व उचित नहीं है। ऐसे में हमारी मांग है कि इस प्रकार के अवांछित तत्वों के विरुद्ध समुचित कार्यवाही की जाए, जिससे देश में अराजकता फैलाने के उनके इरादों को विफल किया जा सके। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने बताया कि बीकानेर में सर्वमंच की रैली के बाद मचाया गया उपद्रव पूरी तरह पूर्व नियोजित था, इसलिये इसकी उच्च स्तरीय जांच कराई जाये तथा उपद्रवियों के खिलाफ दर्ज केस में उन्माद भड़काने की धाराएं दर्ज की जाये।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular