बीकानेर Abhayindia.com राजीव गांधी कृषक साथी सहायता योजना के तहत कृषि उपज मण्डी समिति (अनाज) बीकानेर मण्डी क्षेत्र में कृषि कार्य करते हुये दुर्घटना में मृत्यु प्रकरणों में 13 कृषकों तथा कृषक मजदूरों को सहायता राशि उनके खाते में हस्तांतरित करवाई गई है।
कृषि उपज मंडी समिति सचिव नवीन गोदारा ने बताया कि सहायता समिति के संयोजक, कृषि उपज मण्डी समिति के प्रशासक एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) डॉ दुलीचन्द मीणा की अध्यक्षता में निर्णित 13 प्रकरणों में प्रत्येक आवेदक के खाते में 2 लाख रुपये जमा करवाए गए हैं।
इनको मिली सहायता राशि
मंडी सचिव ने बताया कि योजना के तहत छतरगढ़ तहसील की तीजां पत्नी शंकर लाल, बीकानेर तहसील की सुशीला देवी पत्नी हड़मानाराम, सावित्री देवी पत्नी धन्नाराम, प्रेमलता देवी पत्नी भंवरलाल, गुड्डी देवी पत्नी राजेंद्र गोदारा, जीयादास पुत्र मांगीदास, संतोष पत्नी अनोपाराम, संतोषदेवी पत्नी रिडमलराम, कालूराम पुत्र बचनाराम कुम्हार, यशोदा पत्नी परमाराम, राधा पत्नी रामेश्वर लाल, पूगल तहसील की मोहनी देवी पत्नी लालाराम तथा खाजूवाला तहसील की शारदा देवी पत्नी स्व जगदीश प्रसाद को इस योजना के तहत लाभान्वित किया गया।