










बीकानेर abhayindia.com दिनांक 5 अगस्त 2020 को अयोध्या में भव्य राममंदिर शिलान्यास कार्यक्रम की खुशी में बीकानेर में विहिप बजरंगदल के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने दोपहर 12:44 पर तुलसी सर्किल स्थित राम मंदिर के प्रांगण में भगवान श्रीराम की विधिवत पूजा-अर्चना कर मिठाईयां बांटी व आतिशबाजी की।
प्रांत सह मीडिया प्रभारी चेतन सिंह पंवार ने बताया की युवा बजरंगियों ने ढोल नगाड़ों पर नृत्य कर अपनी खुशी को व्यक्त किया। शाम को तुलसी सर्किल एवं राम मंदिर परिसर में बजरंगियों ने भगवा ध्वज लगाकर एवं 3100 दीपक की श्रंखला बनाकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इस अवसर पर प्रांत उपाध्यक्ष अशोक पड़िहार ने कहा की कन्याकुमारी से कश्मीर तक आज पूरा भारत राम मय है पूरा देश रोमांचित है।
हर मन दीप मय हैं हर मन में राम है। बजरंगदल के विभाग संयोजक दुर्गासिंह शेखवात ने भगवान श्री राम के भव्य मंदिर शिलान्यास की नगरवासियों को शुभकामनाएं दी एवं सभी से अनुरोध किया कि शाम को सभी अपने घरों पर 5 दीपक लगाकर, परिवारजनों को मिठाई खिलाकर आज के दिन खुशियां मनाये। महानगर अध्यक्ष अनिल शर्मा ने आज के दिन को हिन्दू समाज के लिए बेहद सौभाग्यशाली बताया, जन जन के आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम राम भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण में जान देने वाले कारसेवकों को युगों युगों तक याद करते हुए नमन किया महानगर मंत्री ऋषिराज भाटी ने बताया कि हम बहुत सौभाग्यशाली है क्योंकि हम श्रीराम मंदिर भूमि पूजन और राम मंदिर निर्माण को देख सकेंगे और कहा कि सदियों का इंतजार आज खत्म हो गया है विहिप के सभी 6 प्रखण्डो मे कार्यक्रम हर्षोल्लास से सम्पन्न हुए।
नागणेची प्रखंड ने ग्रेजुएट हनुमानजी मंदिर स्थित राम दरबार मे पुजा अर्चना कर दीपमालाओं से सजाया एवं आतिशबाजी कर उत्साह प्रकट किया। गंगासहर प्रखंड द्वारा महावीर चौक पर रामदरबार की पूजा कर मिठाई बांटी व आतिशबाजी की । मार्कण्डेय प्रखंड द्वारा पुलिस चौकी के सामने स्थित हनुमान मंदिर में दीपमालाएं सजाई आतिशबाजी की इसी क्रम में दाउजी प्रखंड , लक्ष्मीनाथ प्रखण्ड , करणी प्रखंड में भी पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण एवं आतिशबाजी कर आज के दिन को हर्षोल्लास से मनाया।





