Friday, May 3, 2024
HometrendingBikaner Lockdown : भगतसिंह यूथ क्लब ने आधी दरों पर उपलब्ध करायी...

Bikaner Lockdown : भगतसिंह यूथ क्लब ने आधी दरों पर उपलब्ध करायी राशन सामग्री

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com भगतसिंह यूथ क्लब ने मंगलवार को गोपेश्वर बस्ती में आवश्यक राशन सामग्री आधी दरों में उन लोगों के लिए उपलब्ध कराई जो अति जरूरतमंद स्वाभिमानी हैं।

क्लब के प्रवक्ता गिरिराज खैरीवाल के मुताबिक पार्षद सुशील कुमार सुथार व पूर्व पार्षद शिव कुमार रंगा की उपस्थिति में क्लब द्वारा आटा 15 रु प्रति किलो, चावल 15 रू प्रति किलो व साबुन 5 रु प्रति नग की दर पर विक्रित करना आरंभ किया। शीघ्र ही 20 रू प्रति किलो के भाव से चीनी का विक्रय भी शुरू किया जाएगा। इस अवसर पर दोनों नेताओं ने क्लब के सामाजिक कार्यों की भूरि भूरि सराहना की।

बीकानेर : पुलिस के हत्थे चढी बाइक चोरों की गैंग, छह बाइक बरामद

योगेश पुरोहित, विनोद जोशी, हेमंत शर्मा, विजयपाल चौधरी, किशनलाल गेधर, सी पी सोनी, ओमी सुथार, रवि सिरोही, नंदू चौधरी, अरुण सुथार, मयंक शर्मा, राजेश जोशी, शिवप्रकाश जोशी, कालूसिंह राजपुरोहित, शिव सुथार, मंगल जोशी, प्रदीप जोशी, राजाराम बिश्नोई, जसराज जोशी, चतुर्भुज तिवाड़ी, मनोज नाहटा, वेदप्रकाश आर्य, शरद पुरोहित भावेश पुरोहित, धीरज चौधरी इत्यादि क्लब के सभी कार्यकर्ताओं द्वारा इन विकट परिस्थितियों में जरूरतमंद परिवारों तक आवश्यक राशन सामग्री भी मुहैया कराई जा रही है।

कोलायत में दलित परिवार पर टूटा कहर, पुलिस ने आरोप नकारे…

साथ ही आज लगातार तीसरे दिन भी मोहता आयुर्वेदिक रसायनशाला द्वारा उपलब्ध कराए गए पंचदशांग क्वाथ काढे का वितरण जारी रहा। गिलोय, आंवला, तुलसी, अडूसा, गाजवा, लेहसुवा, खत्मी, बंप्सा पती, मुलहठी, उन्नाव, हंसराज, खुब्बाजी, एरंड मूल, सौंफ इत्यादि औषधियों के पाउडर को मिक्स कर यह काढा बनाया गया है।

कोलायत में दलित परिवार पर टूटा कहर, पुलिस ने आरोप नकारे…

इस काढे के सेवन से खांसी जुकाम व श्वास संबंधित बीमारियों पर नियंत्रण रहता है तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित होती है। क्लब के कार्यकर्ताओं द्वारा घर घर जाकर काढे का वितरण किया जा रहा है।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular