जयपुर Abhayindia.com सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक बचनेश अग्रवाल ने कहा कि राज्य के 22 हजार से अधिक विशेष योग्यजनों के केंद्र सरकार के स्वावलंबन पोर्टल से जारी दिव्यांगता प्रमाण पत्र/ यूडीआईडी कार्ड को दिव्यांगजन के जनआधार पोर्टल पर अपडेट करवाये जाने के बाद दिव्यांगजन सामाजिक सुरक्षा पेंशन व अन्य योजनाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं। स्वावलंबन पोर्टल से जनआधार पोर्टल पर दिव्यांगजनों के डेटा अपडेट की प्रकिया 25 अक्टूबर से आरम्भ कर दी गई है।
उन्होंने कहा कि राज्य के जिन विशेष योग्यजनों ने केंद्र सरकार के स्वावलंबन पोर्टल से जारी दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी करवाया है। उन सभी विशेष योग्यजन व्यक्तियों को इस यूडीआईडी कार्ड को जनआधार में अपडेट करवाना है ताकि वे सामाजिक सुरक्षा पेंशन तथा राज्य सरकार की अन्य योजनाओं के लिए आवेदन के पात्र हो जाएंगे।
उन्होंने बताया कि राज्य में 01 मार्च 2024 से दिव्यांगजनों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र भारत सरकार के स्वावलंबन पोर्टल से जारी किये जा रहे हैं।