




जयपुर Abhayindia.com राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को दौसा की श्यालावास जेल से शनिवार रात दो बजे एक कैदी द्वारा जान से मारने की धमकी मिलने से सिस्टम में खलबली सी मच गई है। सोमवार को प्रदेश की 15 जेलों में सर्च अभियान किया गया। जेल मुख्यालय की ओर से सभी जिला जेल अधीक्षकों को सर्च करने के आदेश दिये गए। इस सर्च के दौरान पुलिस को जेल से क्या मिला, इसे लेकर जेल विभाग जानकारी जुटा रहा है। सर्च अभियान मंगलवार को भी जारी है।
मंगलवार को जिला कारागृह का एसपी, एएसपी, डिप्टी सहित कई थाना अधिकारियों ने जाब्ते के साथ औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जेल के सभी बैरक को गहनता के साथ खंगाला गया। प्रत्येक बंदी की भी जांच की गई। वहीं जेल की दीवारों पर चढ़कर भी जांच पड़ताल की गई। हालांकि राहत की बात तो यह रही कि जेल से किसी भी तरह की संदिग्ध चीज सामने नहीं आई।
महानिदेशक (जेल) राजेश निर्वाण का कहना है कि प्रदेश की जेलों की सुरक्षा के लिए उच्च स्तरीय जांच करवाई जा रही है। मोबाइल, सिम कार्ड, मादक पदार्थसहित अन्य चीजें रोकने के लिए बड़े स्तर पर बदलाव किए जाएंगे। इसके लिए जेल विभाग नई एसओपी तैयार करेगा। बार-बार मिल रही शिकायतों वाली जगह पर स्टाफ बदलेंगे।





