Thursday, May 9, 2024
Hometrendingजोधपुर में बवाल के बाद अब हालात काबू में, पुलिस कमिश्‍नर ने...

जोधपुर में बवाल के बाद अब हालात काबू में, पुलिस कमिश्‍नर ने कहा- कानून से बड़ा कोई नहीं…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जोधपुर Abhayindia.com जोधपुर में देर रात और आज सुबह फिर से हुए बवाल के बाद अब हालात काबू में है। माहौल भी शांत है। चप्‍पेचप्‍पे पर पुलिस का भारी बंदोबस्त है। खासतौर से धार्मिक स्थलों पर पुलिस का सख्त पहरा तैनात कर दिया गया है। जोधपुर पुलिस कमिश्नर नवज्योति गोगोई ने कहा कि कानून से बड़ा कोई नहीं है।

आपको बता दें कि जोधपुर में जालोरी गेट पर कल रात स्थित शहीद स्वतंत्रता सेनानी बाल मुकुद बिस्सा सर्किल पर दो पक्षों ने अपनेअपने झंडे लगाने की कोशिश की और इसी दौरान माहौल खराब हो गया। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के झंडे हटा दिए। फिर दोनों पक्ष के लोग आमनेसामने हो गए। फोन कर उन्होंने अन्य साथियों को भी बुला लिया और देखते ही देखते मामूली विवाद उपद्रव में बदल गया। पुलिस को आंसू गैस छोड़नी पड गई। बीती रात के बाद आज सुबह जालोरी सर्किल पर फिर से कुछ युवकों ने पथराव कर दिया। पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और बल प्रयोग कर सभी को खदेड़कर स्थिति नियंत्रित की। उपद्रव में शामिल कुछ युवकों ने जालोरी गेट से शनिश्चरजी का स्थान रोड पर सड़क किनारे खड़े दो दर्जन से अधिक वाहनों को भी नहीं छोड़ा। उनमें पथराव कर तोड़फोड़ की गई। दो एटीएम में भी पथराव कर कांच फोड़ डाले। पुलिस ने लाठी भांजकर भीड़ को खदेड़ा।

80 प्रतिशत पुलिस कानून बंदोबस्‍त में तैनात

ईद से कुछ घंटों पहले हुए बवाल के बाद जिले की करीब अस्सी फीसदी पुलिस को कानून बंदोबस्त के लिए मौके पर तैनात किया गया हैं। जालोरी गेट समेत अन्य कई जगहों पर पुलिस बल तैनात किया गया है। मुख्‍यमंत्री के निर्देश हैं कि किसी भी कीमत पर कानून बंदोबस्त खराब नहीं हो और बवाल नहीं हो। इसीलिए अफसरों ने सवेरे से ही गश्त शुरु कर दी।

इधर, संभागीय आयुक्त के आदेश पर जोधपुर के सम्पूर्ण जिले में 3 मई रात एक बजे से आगामी आदेश तक मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। बल्कि, एसएमएस भी बंद किया गया है। जो आगामी आदेश तक जारी रहेगी. लीज लाइन, ब्रॉडबैंड सेवा चालू रहेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular