






बीकानेर Abhayindia.com प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 22 मई को बीकानेर के पलाना में प्रस्तावित सभा को लेकर भाजपा तैयारियों में जुटी हुई है। इस बीच, पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ आज शाम 6 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सभा स्थल पलाना का जायजा लेंगे।
भाजपा के मीडिया संयोजक मनीष सोनी ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ सभा स्थल का जायजा लेने के अलावा 6:30 बजे शगुन पैलेस में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
आपको बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पीएम मोदी की दौरे की तैयारियां का यहां जायजा लिया था। इसके अलावा सभा को सफल बनाने के लिए विधायकों के साथ प्रभारियों और सहप्रभारियों को क्षेत्रवार जिम्मेदारियां भी सौंप दी गई है।



