जयपुर Abhayindia.com राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर अब कांग्रेस और भाजपा के नेताओं में बयानबाजी का दौर तेज हो रहा है। इस बीच, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा का बड़ा बयान सामने आया है। खेड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजस्थान दौरे को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री बार-बार राजस्थान आते हैं इससे अच्छा है कि वे अपने लिए यहां पर किराए का घर लें-लें।
खेड़ा ने कहा कि बीते डेढ़ महीने में वे 10 बार राजस्थान आ चुके हैं और 5 अक्टूबर को भी राजस्थान आएंगे, प्रधानमंत्री के घर का जो किराया होगा वो हम दे देंगे। हम उन्हें यहां अच्छी सी कोठी किराए पर लेकर देंगे, प्याज की कचोरी खिलाएंगे, रसगुल्ला खिलाएंगे दाल बाटी चूरमा खिलाएंगे और भाषण सुनेंगे। शर्त यही होगी जो कुछ भी बोले सच बोले।
खेड़ा ने कहा कि पीएम ने गहलोत सरकार की योजनाओं की आगे बढ़ाने की बात कह कर यह कबूल कर लिया है कि राजस्थान सरकार की योजनाओं से लोगों को फायदा पहुंचा है। गहलोत जादूगर तो है ही उन्होंने यह जाल फेंका था जिसमें पीएम खुद फंस गए और अब उनको गहलोत की योजनाओं की तारीफ करनी पड़ी है।
उन्होंने कहा कि इससे पहले भाजपा की विधायक सूर्यकांता व्यास ने भी योजनाओं की तारीफ की। योजनाओं से ही सरकार का काम रखा जाता है।