








बीकानेर Abhayindia.com Crizal लेंस का निर्माण करने वाली Essilor India की ओर से 26 मई को होटल मरुधर पैलेस बीकानेर में एक उन्नत ऑप्टिकल डिस्पेंसिंग प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इसमें बीकानेर जिले के कुल 50 ऑप्टिशियंस ने भाग लिया।
कंपनी के कलस्टर हेड नितेश शर्मा और एसीएम प्रशांत टाटर ने प्रशिक्षण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर उन्होंने स्मार्ट Crizal लेंस के ज्ञान में वृद्धि के बारे में जानकारी साझा की। इस कार्यक्रम के आयोजन में सालासर ऑप्टिकल ट्रेडर्स (Essilor के अधिकृत वितरक) ने सहयोग दिया।





