Monday, December 23, 2024
Hometrendingशुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत हुई कार्यवाही, खराब दूध नष्‍ट...

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत हुई कार्यवाही, खराब दूध नष्‍ट करवाया

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत मंगलवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहम्मद अबरार पँवार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी भानु प्रकाश गहलोत, श्रवण कुमार वर्मा व राकेश गोदारा, नोखा के नायब तहसीलदार नरसिंह टाक व ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. अरविंद राजपुरोहित के संयुक्त दल ने नोखा के आर के एंटरप्राइजेज में कार्यवाही की। टीम द्वारा दूध, दही व आइसक्रीम के सैंपल लिए गए। इस दौरान मौके पर ही साठ लीटर खराब दूध नष्ट करवाया गया। प्रतिष्ठान में साफसफाई रखने के निर्देश दिए गए।

डॉ. पंवार ने बताया नमूनों के खाद्य लैबोरेटरी में जांच के बाद नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि आमजन को शुद्ध और गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियमित कार्यवाही की जाती है। उन्होंने विभिन्न दुकानदारों का आह्वान किया है कि वे खाद्य पदार्थों की शुद्धता का विशेष ध्यान रखें। किसी भी स्तर पर मिलावट पाई जाने पर संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular