Thursday, January 16, 2025
Hometrendingबीकानेर में मर्डर के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार, पिस्‍टल से किया था...

बीकानेर में मर्डर के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार, पिस्‍टल से किया था फायर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में हत्या के प्रयास के प्रकरण में वांछित आरोपी को सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार
कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी राजवीसिह उर्फ चुकसा (29) पुत्र राजेन्द्रसिंह राजपूत निवासी पुरानी गिन्नाणी से हथियार व प्रकरण के संबंध में गहन अनुसंधान जारी है।

मामले के अनुसार, चार जनवरी को परिवादी विक्रमजीत कस्वां पुत्र प्रहलाद नारायण जाति जाट उम्र 26 साल निवासी केसरदेसर जाटान पीएस देशनोक बीकानेर ने बताया कि तीन जनवरी 2023 को मैं पंचशती सर्किल पर स्कार्पियो गाडी मे बैठे विनय व ड्राईवर सीट पर बैठे व्यक्ति चिकू उर्फ राजविर पुकार रहे थे। खलासी साईड मे बैठा हुआ विनय शराब पिया हुआ लग रहा था, मैं पीछे बैठा मेरा मोबाइल फोन चला रहा था उसी मुझे खलासी सीट पर बैठा विनय गाली गलोच करने लगा। तब मैंने अभिषेक से कहा कि क्या बात है। अभिषेक यह मुझे गाली क्यों निकाल रहा है, तब अभिषेक ने कहा कि कोई बात नहीं है। इतने में विनय ने पिस्टल मेरे पर तान दी। फिर मैंने तुरन्त नीचे उतर कर खलासी साईड जाकर गाङी का फाटक खोलकर विनय को नीचे उतारने की कोशिश की, जिस पर विनय मुझे लगातार गाली निकाल रहा था। इतने में विनय के हाथ में पिस्टल थी जिससे मेरे उपर फायर किया जिससे मेरे कधे पर गोली लग गई। इस रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच एसआई जीतराम को सौंपी गई।

इस मामले को लेकर एसपी तेजस्वनी गौतम, एएसपी हरिशंकर तथा सीओ सदर शालिनी बजाज के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह राठौड पुलिस निरीक्षक पुलिस थाना सदर, बीकानेर के निर्देशन में जीतराम उनि, रमेश कुमार कानि, रामनिवास कानि  द्वारा हत्या के प्रयास के प्रकरण मे वाछित अभियुक्त राजवीसिह उर्फ चुकसा पुत्र राजेन्द्रसिह जाति राजपुत उम्र 29 साल निवासी पुरानी गिन्नाणी पुलिस थाना सदर बीकानेर को बाद पूछताछ/ अनुसंधान के गिरफ्तार किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular