





जयपुर Abhayindia.com मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को बीकानेर केंद्रीय जेल से धमकी मिलने के मामले में जेल प्रशासन की लापरवाही सामने आई है। इसके बाद बड़ी कार्रवाई करते हुए चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों में उपकारापाल जेल कमरिया विजय मीना, जगदीश प्रसाद, अनिल मीना और जयसिंह शामिल हैं। इनका मुख्यालय निलंबन काल के दौरान श्रीगंगानगर रहेगा।
आपको बता दें कि जेलों में बढ़ती सुरक्षा चूक को लेकर जेल एडीजीपी रूपिंदर सिंह ने बीकानेर पहुंचकर केंद्रीय जेल का निरीक्षण किया। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि एक पुलिसकर्मी की संदिग्ध भूमिका सामने आई है, जबकि आरोपी को मोबाइल और सिम उपलब्ध कराने में भी लापरवाही हुई। उन्होंने जेलों में सघन तलाशी अभियान चलाने के निर्देश दिए और बताया कि आने वाले समय में 800 जेल प्रहरियों की भर्ती की जाएगी, जिससे सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा सकेगा। फिलहाल होमगार्ड और अन्य सुरक्षाकर्मियों की मदद ली जा रही है।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को धमकी मिलने के बाद जेल प्रशासन और पुलिस सतर्क हो गई थी। इसके बाद जेल में तलाशी अभियान चलाकर आरोपी कैदी आदिल को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके पास से मोबाइल भी बरामद हुआ। जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल ने बताया कि आदिल की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और वह पहले भी आत्महत्या की कोशिश कर चुका है। उसे पाली से बीकानेर जेल में शिफ्ट किया गया था।





