Sunday, April 20, 2025
Hometrendingएसीबी की कार्रवाई, एएसआई को दस हजार रुपए की रिश्‍वत लेते किया...

एसीबी की कार्रवाई, एएसआई को दस हजार रुपए की रिश्‍वत लेते किया गिरफ्तार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जोधपुर Abhayindia.com भ्रष्‍टाचार निरोधक ब्‍यूरो (एसीबी) मुख्यालय के निर्देश पर जोधपुर शहर इकाई ने आज कार्रवाई करते हुए दस हजार रुपए की रिश्‍वत लेते पुलिस थाना भोपालगढ़ के पुलिस सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) पूनाराम को गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की जोधपुर शहर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि पुलिस थाना भोपालगढ़ में मेरे विरूद्ध दर्ज प्रकरण में गिरफ्तार नहीं करने, मदद करने तथा मेरे द्वारा दी गई रिपोर्ट पर कार्यवाही करने की एवज में पूनाराम सहायक उप निरीक्षक द्वारा 14 हजार रूपये की रिश्वत राशि और मांगकर परेशान किया जा रहा है। इस पर एसीबी जोधपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस सवाई सिंह गोदारा तथा एसीबी जोधपुर शहर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्गसिंह के सुपरविजन में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज मनीष वैष्णव पुलिस निरीक्षक मय टीम द्वारा पुलिस थाना भोपालगढ़ में ट्रेप कार्यवाही करते हुये पूनाराम पुलिस सहायक उप निरीक्षक पुलिस थाना भोपालगढ़ जिला जोधपुर ग्रामीण को परिवादी से 10 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। आपको बता दें कि आरोपी द्वारा 4 हजार रूपये की रिश्वत राशि दौराने सत्यापन के परिवादी से वसूल ली गई थी।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular