Thursday, January 16, 2025
Hometrendingराजस्‍थान समायोजित शिक्षक संघ के सम्‍मेलन में छाया रहा पेंशन का मुद्दा

राजस्‍थान समायोजित शिक्षक संघ के सम्‍मेलन में छाया रहा पेंशन का मुद्दा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com राजस्‍थान समायोजित शिक्षक संघ की बीकानेर इकाई का दो दिवसीय शैक्षिक सम्‍मेलन आनंद निकेतन में आयोजित किया गया। संघ के जिलाध्‍यक्ष सत्‍यप्रकाश बाना की अध्‍यक्षता में आयोजित सम्‍मेलन में मुख्‍य अतिथि हनुमंत सिंह राठौड थे तथा विशिष्‍ट अतिथि महिला संगठन मंत्री सीमा मिश्रा थीं।

Rajasthan Samayojit Shikshak Sangh Bikaner 1
Rajasthan Samayojit Shikshak Sangh Bikaner 1

सम्‍मेलन में मुख्‍य अतिथि राठौड ने समायोजित शिक्षाकर्मियों के पेंशन से जुडे मसले पर विस्‍तार से जानकारी देते हुए बताया कि यह मामला न्‍यायालय में चल रहा है, लेकिन पूरी उम्‍मीद है कि इसमें हमारे पक्ष में सकारात्‍मक फैसला जल्‍द ही जाएगा। जिलाध्‍यक्ष सत्‍यप्रकाश बाना ने अपने अध्‍यक्षीय संबोधन में कहा कि पेंशन के मामले में सभी शिक्षाकर्मियों की एकजुटता से हमें अब तक आशातीत सफलता मिल चुकी है। आगे भी हम सफल होंगे।

जिलाध्‍यक्ष बाना ने बताया कि इस मामले को लेकर कैबिनेट मंत्री डॉ. बी. डी. कल्‍ला को भी ज्ञापन दिया गया, जिस पर उन्‍होंने कार्रवाई का आश्‍वासन दिया है। सम्‍मेलन में विशिष्‍ट अतिथि सीमा मिश्रा ने अपने संबोधन में शिक्षकों की विभिन्‍न मांगों पर विस्‍तार से चर्चा करते हुए उनके समाधान के लिए प्रयास करने की बात कही।

बीकानेर में चल रहा ऐसा खेल, लेबल-ठप्पा नामचीन का, बेचा जा रहा मिसब्रांड माल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular