








बीकानेर abhayindia.com जोधपुर जिले के पावन धाम ओसियां माताजी मंदिर के दर्शनार्थ बीकानेर से पैदल यात्रियों का जत्था शुक्रवार को रवाना हुआ। यह जत्था माताजी के जयघोष के साथ तेलीवाड़ा रघुनाथ मंदिर से रवाना हुआ।
सच्चियाय माता ओसिया तेलीवाड़ा संघ के इस जत्थे में बडी संख्या में पदयात्री शामिल हैं। यह जत्था बीकानेर, देशनोक, नोखा, पांचू होते हुए ओसियां धाम पहुंचेगा। जत्थे में शामिल विजय पुरोहित, नारायण बाबू, दिलीप रंगा ने बताया कि 180 किलोमीटर की यह यात्रा 7 दिनों में पूरी की जाएगी।





