Saturday, January 18, 2025
Hometrendingडूडी को जेड प्‍लस सुरक्षा नहीं मिली तो 23 से महापड़ाव की...

डूडी को जेड प्‍लस सुरक्षा नहीं मिली तो 23 से महापड़ाव की चेतावनी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्‍वर डूडी की हत्या की साजिश के खुलासे के मामले की जांच करवाने व जेड प्लस सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग को लेकर सर्वसमाज और सर्वदलीय समिति की ओर से सोमवार को जिलेभर में सांकेतिक धरना दिया जा रहा है। बीकानेर जिला कलक्ट्रेट परिसर में दिए जा रहे सांकेतिक धरने में कांग्रेस-भाजपा के नेता एक मंच पर नजर आए। इनके अलावा बड़ी संख्या में डूडी के समर्थक भी धरने पर बैठे हैं।

धरनास्‍थल पर मौजूद देहात भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सहीराम दुसाद ने बताया कि हरियाणा पुलिस द्वारा पकड़े गए दो बदमाशों ने रामेश्वर डूडी की साजिश का खुलासा किया था। इसके बावजूद इस गंभीर मामले में सरकार द्वारा कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया गया है। इसके विरोध में जिलेभर के उपखण्डों पर सर्वदलीय धरना दिया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार ने अब भी कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया तो 23 सितंबर को जिला कलेक्ट्रेट पर अनिश्चितकालीन महापड़ाव डाला जाएगा।

दुसाद ने कहा कि इस मामले को लेकर राजनीतिक पार्टी का सवाल नहीं है, सवाल तो यह है कि आमजन अपने स्वाभिमान के लिए यहां धरने पर पहुंच रहे हैं। इधर, सोमवार को जिलेभर के उपखण्डों पर भी सांकेतिक धरने दिए जा रहे हैं। लूनकरणसर, श्रीडूंगरगढ़, कोलायत, नोखा, खाजूवाला में बड़ी संख्या में लोग धरने पर पहुंचे। धरनास्‍थल पर शशि शर्मा, मोहन सुराणा, हीरालाल हर्ष, आनंद जोशी, तोलाराम भादू, गुलाम मुस्‍तफा, माशूक अहमद, प्रहलाद सिंह मार्शल सहित अनेक नेता मौजूद रहे।

डूडी की हत्या की साजिश के मामले को लेकर सोमवार को डूंगर कॉलेज के छात्रों ने रैली निकाली। रैली में शामिल छात्रों ने बताया कि सरकार ने समय रहते यदि इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की तो आर-पार की लड़ाई लड़ने को मजबूर होना पड़ेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular