बीकानेर abhayindia.com राजस्थान न्यायिक सेवा (जिला न्यायाधीश केडर) में चयनित बीकानेर के योगेश जोशी का शनिवार सुबह यहां नत्थूसर गेट के बाहर स्थित श्री मारुति व्यायामशाला में अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर अतिथियों ने जोशी को शॉल ओढाकर प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया।
समारोह में व्यायामशाला के मनोहर लाल किराडू (पहलवान जी), उधोगपति जगतनारायण कल्ला, प्रमुख बड़ी व्यवसायी रमेश कालू अग्रवाल, रिटायर्ड पुलिस अधिकारी तुलसीदास पुरोहित, मुरलीधर किराडू, पहलवान मालाराम ओझा, प्रेमरतन व्यास, पवन लखाणी, झंवरलाल किराडू आदि खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अथक परिश्रम और लगन से योगेश जोशी ने सफलता हासिल कर बीकानेर का नाम गौरवान्वित किया है।
समारोह में मनोहर किराडू पहलवानजी ने बताया कि मुरलीधर व्यास कॉलोनी में रहने वाले योगेश जोशी नियमित रूप से व्यायामशाला से जुडे रहे हैं, उनकी सफलता पर हम सब खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। किराडू ने बताया कि मारुति व्यायामशाला से जुडे कई लोग उच्चस्थ पदों पर आसीन हुए हैं, हमारे लिए यह बहुत ही खुशी की बात है।