








बीकानेर abhayindia.com कोतवाली थाना क्षेत्र में विवाहिता के साथ मारपीट का एक संगीन मामला सामने आया है। महिला थाना पुलिस ने इस मामले में तीन जनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। विवाहिना रुकिया बानो (30) पत्नी रमजान अली के साथ उसके पति सहित तीन जनों ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। इसके बाद रुकिया को घायलावस्था में पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लेकर आए, जहां उसे भर्ती कर लिया गया। रुकिया के सिर और पीठ पर जख्मों के गहरे निशान है।
रुकिया के पिता हमालों की बारी क्षेत्र निवासी कासम अली की रिपोर्ट पर पुलिस ने पीडिता के पति रमजान अली, जाहिदा पत्नी अदल सकुर, देवर मोईनदुीन के खिलाफ आईपीसी की धारा 498ए 323 324 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें कि इस मामले में सर्वधर्म सेवा समिति की अध्यक्ष विनोद राठौड ने छह सितम्बर को ट्रोमा सेंटर में रुकिया से मुलाकात कर उसकी पीडा जानी थी। इसके बाद उन्होंने महिला थाना प्रभारी मनोज माचरा को मामले से अवगत कराया। इसके बाद पुलिस ने पीडित परिवार से मिलकर जांच की कार्रवाई शुरू कर दी। मामले की जांच उपनिरीक्षक रजनदीप कौर को सौंपी गई है।






