








जयपुर abhayindia.com पूर्व सांसद एवं नेता प्रतिपक्ष रहे रामेश्वर डूडी के खिलाफ हत्या की साजिश भले ही फेल हो गई हो, लेकिन उनकी जान पर ख़तरा बरकरार है। इसी आशंका के चलते डूडी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाक़ात कर सुरक्षा दिए जाने की मांग की है। डूडी ने आशंका जताते हुए कहा है कि हालांकि दो शूटर्स पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं, लेकिन उन्हें अब भी जान का खतरा महसूस हो रहा है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक प्रतिद्वंदता के चलते उनकी हत्या की साजिश रची जा रही थी।
डूडी ने कहा कि राजस्थान पुलिस को एसओजी की विशेष टीम गठित कर तह तक जाने की लिए जांच करानी चाहिए। इसके अलावा राजस्थान सरकार को चाहिए कि वो इस साजिश के पीछे कौन हैं, इसका खुलासा करने के लिए दोनों शूटर्स को प्रोटेक्शन वारंट पर राजस्थान लाए। डूडी ने कहा है कि पहले भी उनके ऊपर हमले हो चुके हैं। ऐसे में राज्य सरकार को उनकी सुरक्षा भी बढ़ानी चाहिए। उन्होंने कहा कि राजनीतिक प्रतिद्वंदता में आज समय और वक्त के आधार ऐसी ओछी मानसिकता में बदल गई है, यह नहीं पता था।
इधर, पता चला है कि सरकार ने बीकानेर के आईजी को हरियाणा भेजकर पूरे मामले की जानकारी लेने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा इंटेलिजेंस आईजी को रामेश्वर डूडी की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में रिव्यू करने के लिए भी कहा गया है।






