Sunday, April 20, 2025
Hometrendingडूडी के मर्डर की कोशिश करने वाले भाड़े के गुंडे थे या...

डूडी के मर्डर की कोशिश करने वाले भाड़े के गुंडे थे या थी कोई रंजिश? जांच में खुलेंगी परतें…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com पूर्व सांसद एवं काग्रेस के दिग्गज नेता रामेश्‍वर डूडी की हत्‍या करने की कोशिश करने वाले भाड़े के गुंडे थे या उन्‍होंने रंजिशवश ऐसी साजिश रची थी? इसका खुलासा पुलिस की जांच में हो सकेगा। इस मामले के बाद डूडी ने खुद कहा है कि जो दो बदमाश पकड़े गए हैं वे तो शायद भाड़े के गुंडे हैं। शायद ये बदमाश तो रुपयों के लिए वारदात करने की फिराक में थे, लेकिन इनके पीछे किसका हाथ है, ये पता लगाने की जरुरत है।

इस बीच राजस्‍थान पुलिस बदमाशों से पूछताछ के लिए सिरसा पहुंची है। बीकानेर रेंज के डीआईजी जोस मोहन के मुताबिक, हनुमानगढ़ के पुलिस अधीक्षक कालूराम से बात कर टीम को सिरसा भेजा गया है। सिरसा पुलिस से भी लगातार संपर्क किया जा रहा है। राजस्थान से गई पुलिस टीम डूडी की हत्या की साजिश के अलावा आरोपियों के राजस्थान में किए अपराधों के बारे में पूछताछ करेगी।

आपको बता दें कि बीकानेर के श्याम सुंदर विश्नोई और हरियाणा के देवेन्द्र सिंह उर्फ बेड़ा, उर्फ देव को रविवार रात पकडा गया था। दोनो को हरियाणा से उस समय पकडा गया जब दोनों एक वारदात को अंजाम देने के लिए दो पिस्टल और आठ कारतूस लेकर जा रहे थे।

Nadeem Sir
Nadeem Sir

बताया जा रहा है कि बीकानेर का रहने वाला बदमाश श्याम सुंदर डूडी की हत्या इसलिए करना चाहते थे कि डूडी ने पिछले साल श्याम सुंदर के खिलाफ मोर्चा खोला था। श्याम सुंदर ने एक लड़की से रेप किया था और थाने जाने के बाद उसकी लड़की की हत्या करना चाह रहा था। लड़की के परिजन जब डूडी से मिले थे तो डूडी ने लड़की पक्ष का बचाव किया था। इसी का बदला लेने के लिए श्याम सुंदर डूडी की हत्या करना चाह रहा था। उसके खिलाफ हरियाणा, राजस्थान और अन्य शहरों में कई मामले दर्ज हैं। हरियाणा के देवेन्द्र सिंह को भी श्याम सुंदर ने इसी कारण अपने साथ मिलाया था कि यहां डूडी की हत्या करें और वहां हरियाणा जाकर कुछ दिन के लिए छुप जाएं।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular